रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 में U14 बॉयज, U 17 बॉयज और U 17 गर्ल्स आयु वर्ग में प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी हो रही है। झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 7 अगस्त से 9 अगस्त तक किया जाएगा। इस आयोजन में प्रमंडलीय स्तर पर विजेता टीम हिस्सा लेंगे। सभी खिलाड़ियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में जीतने वाले टीम राष्ट्रीय स्तर पर सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
5000 से अधिक विद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा
राज्य के लगभग 5000 से अधिक सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों ने प्रखण्ड स्तर पर प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तर पर प्रखण्ड स्तरीय विजेता 804 सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों ने भाग लिया।
राजस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 30 टीमें ले रहीं है हिस्सा
प्रमण्डल स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता 15 टीम, खेल विभाग, झारखण्ड द्वारा संचालित आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र की 12 टीम, झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाईटी (JSSPS) की 2 टीम तथा युवा हाई स्कूल, हुटुप, इरबा, ओरमांझी, राँची की 01 टीम राज्य स्तरीय प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 में भाग लेगी।
शिक्षा परियोजना निदेशक ने सुब्रतो कप के इतिहास पर डाला प्रकाश
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी सुब्रतो कप के इतिहास के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख सुब्रतो मुखर्जी की प्रेरणा से वर्ष 1960 से सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ था। सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े मंच पर करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से 17 वर्ष से कम आयु के बच्चे प्रखण्ड स्तर से होकर जिला, प्रमण्डल, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से पहचान बनाते है।
सुब्रतो कप प्रतियोगिता में भारत के साथ यूक्रेन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ब्राजील, श्रीलंका, उज्बेकिस्तान एवं भूटान के खिलाड़ी भाग लेते है। इस प्रकार बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का भी मौका मिलता है। इसी कड़ी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अन्तर्गत झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा पहली बार प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता- 2023-24 (अन्डर-14 बालक वर्ग, अन्डर- 17 बालक/ बालिका वर्ग) का आयोजन प्रखण्ड, जिला, प्रमण्डल एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है।