रांची
टीम sportsjharkhand.com |
थाईलैंड ( बैंकॉक) में चल रहे थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में भारतीय कराटे टीम की सबसे जूनियर खिलाड़ी ऐलिसन रूपल खाखा ने देश के लिए पहला पदक जीता है। एलिसन रूपल खाखा ने 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के 30 किलो से कम वजन वर्ग के फाइट में कांस्य पदक जीता है।
एलिसन रुपल खाखा के पदक जीतने पर विश्व कराटे संघ के तकनीकी कमेटी के सदस्य हंशी भरत शर्मा कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, ऐलिसन के कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा, सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की आदि ने बधाई दी है।