रांची-बोकारो |
बोकारो में राज्य के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ व बोकारो सेल प्रबंधन के बीच 25 जून की ऐतिहासिक तिथि को करार होने जा रहा है। चास के सड़क किनारे बालीडीह की 20 एकड़ जमीन अगले 30 वर्षों की लीज के लिए दोनों पक्ष एक-दूसरे से करार करेंगे। लीज के लिए 5 करोड़ की राशि का भुगतान जेएससीए प्रबंधन सेल को करेगा। इस निमित्त सारी औपचारिकताएं लगभग पूरी की जा चुकी हैं। प्रशासन की उपस्थिति में शुक्रवार को जमीन के सर्वे और सीमांकन का काम भी संपन्न कराया जा चुका है। सेल प्रबंधन की ओर से सीइओ अमलेंदू प्रकाश और जेएससीए की ओर से सीइओ एके सिंह करार के दस्तावेजों पर दस्तखत करेंगे। इस अवसर पर जेएससीए व सेल बोकारो से जुड़े कई अधिकारियों-पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी। दस्तखत के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की स्थापना के निमित्त भूमि पूजन भी 25 जून को ही किया जाए। जेएससीए प्रबंधन ने सेल प्रबंधन को भरोसा दिलाया है कि करार के बाद रिकाॅर्ड समय में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कार्य संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए जेएससीए ने एक्सप्रेशन आॅफ इंटरेस्ट व एडवाइज की नियुक्ति के लिए टेंडर/विज्ञापन भी 15 व 16 जून को जारी कर दिए हैं।
25 जून को ही क्यों ?
जेएससीए प्रबंधन ने सेल प्रबंधन से आग्रह किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण हेतू करार को 25 जून को संपन्न करा लिया जाए। 25 जून को करार किए जाने को लेकर सेल प्रबंधन जरूरी प्रक्रियाओं को निपटाने में जुटा है। लेकिन जेएससीए ने करार के लिए 25 जून की ही तिथि क्यों तय की ? 25 जून 1983 को लाॅड्र्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने कपिल देव के नेतृत्व में पहली बार विश्व कप जीता था। यही नहीं रांची के जेएससीए स्टेडियम का भूमि पूजन भी 25 जून 2009 को ही हुआ था। इसीलिए इस ऐतिहासिक तिथि का चयन सेल के साथ होने वाले करार के लिए किया गया है।
|
तिथियों को लेकर संजीजगी दिखाता रहा है जेएससीए
जेएससीए के इतिहास को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि जब भी जेएससीए बड़े व ऐतिहासिक कार्य की शुरूआत करता है तो तिथियों को चयन को लेकर बहुत संजीदगी दिखाता रहा है। उदाहरण के तौर पर
रांची में जेएससीए स्टेडियम का भूमि पूजन : 25 जून 2009
क्योंकि भारत ने 25 जून 1983 को क्रिकेट विश्वकप जीता था
जेएससीए स्टेडियम का उद्घाटन : 18 जनवरी 2013
क्योंकि 19 जनवरी 2013 को जेएससीए स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच भारत व इंग्लैंड के बीच होना था।
कंट्री क्रिकेट क्लब का उद्घाटन : 22 जून 2014
क्योंकि ये साल का एकमात्र दिन है जिसमें भौगोलिक तौर पर दिन और रात दोनों समान होते हैं।
जेएससीए प्रबंधन ने 25 जून 2021 को करार करने का आग्रह किया है। हम तैयारियों में जुटे हैं और व्यवहारिक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। हम प्रयासरत हैं कि 25 जून को ही ये ऐतिहासिक करार हो जाए।
मणिकांत धान, संचार प्रमुख, सेल बोकारो |
विस्थापितों का छलका दर्द, न्यायालय की शरण मे जाने की तैयारी
एक ओर जहां सेल व जेएससीए प्रबंधन करार करने जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर विस्थापित भी अपने हक-अधिकार की लड़ाई को न्यायालय तक ले जाने का मन बना रहे हैं। शुक्रवार को सर्वे व सीमांकन के दौरान विस्थापितों ने जमकर विरोध किया लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला तात्कालीक तौर पर सुलझा लिया गया है। विस्थापितों का आरोप है कि उनकी खेती की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। विस्थापित अधिकारियों के पास गुहार लगा कर थक चुके हैं और वे अब न्यायालय की शरण में जाने को तैयार हैं। कुछ विस्थापित सोमवार को इस संदर्भ में रांची भी पहुंचे थे और वकीलों से परामर्श भी किया है।