रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार की ओर से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में खेलों के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से सहाय योजना के अंतर्गत रांची में राज्य स्तरीय सहाय योजना खेलकूद प्रतियोगिता 2022- 23 का आयोजन किया जा रहा है।
16 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजन
इस आयोजन में उग्रवाद प्रभावित पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, खूंटी, सिमडेगा और गुमला के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह योजना 16 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक रांची में आयोजन निर्धारित है।
इस प्रतियोगिता में कुल 520 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 40 टीम इस प्रतियोगिता का हिस्सा है। बालक वर्ग में 260 वहीं बालिका वर्ग में भी 260 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इस प्रतियोगिता के हॉकी मैच बरियातू हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेला जाएगा जबकि फुटबॉल प्रतिस्पर्धा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और मंदिर मैदान मोरहाबादी में खेला जाएगा। एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में खेला जाएगा। जबकि वॉलीबॉल की प्रतिस्पर्धा शहीद नीलांबर पीताम्बर ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी में आयोजित है।
प्रत्येक सदस्य को मिलेगा इनाम राशि
फुटबॉल विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 10,000 और उवविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000 दिया जाएगा । हॉकी प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 10,000 उवविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000 , वॉलीबॉल एथलेटिक्स में भी प्रतिभागियों को क्रमशः 10,000 और 5 हजार इनाम राशि दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता 14 से 19 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, समेत विभागीय तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
16 फरवरी को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समापन के मौके पर खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी मौजूद रहेंगे।