रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बीएयू (BAU) स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में रविवार को दिन का पहला मुकाबला दामोदर और भैरवी के बीच खेला गया। इस मैच को दामोदर ने 5 विकेट से जीत लिया, वहीं दूसरा मुकाबला कांची और सकरी के बीच खेला गया। इस मैच को कांची ने जीत लिया।
दिन रविवार
पहला मुकाबला दामोदर बनाम भैरवी
परिणाम
विजेता- दामोदर
बताते चलें कि बीएयू क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का आज 7वां दिन है। रविवार को दिन के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर भैरवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 78 रन बनाकर 79 रनों का लक्ष्य दामोदर की टीम को दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी दामोदर की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 10.5 ओवर में इस मैच को जीत लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब संदीप कुमार को दिया गया।
दूसरा मुकाबला सकरी बनाम कांची
परिणाम
विजेता-कांची
दिन का दूसरा मुकाबला कांची और सकरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कांची की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बना कर सकरी को 121 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सकरी की टीम 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 111 रन ही बना पाई और यह मैच 9 रन से हार गई।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब राजा मेहंदी को मिला
13 फरवरी
मैच 1- मयूराक्षी बनाम शंख
मैच 2- गंगा बनाम अमानत