रांची |
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में खेली जा रही रांची जिला फुटबॉल लीग में रविवार से सुपर डिवीजन के मुकाबले शुरू हुए। पहले मैच में जेजे क्लब चुट्टू ने जय जवान क्लब डिबडीह, रांची को 1-0 से पराजित कर पूरे अंक बटोरे। चुटु के उमेश करमाली ने मैच का एकमात्र गोल 57वें मिनट में दागा। मैन ऑफ द मैच उमेश को एजी के पूर्व खिलाड़ी बलीयाल एवं भूषण द्वारा पुरस्कृत किया गया। दूसरे मुकाबले में स्वर्णरेखा एफसी, टाटीसिलवे ने जीएफसी गाड़ी होटवार को 4-2 से पराजित किया। टाटीसिलवे की ओर से अमर लोहरा ने 10 वें एवं 66वें मिनट में और सतिश करमाली ने 30वें व 47वें मिनट में गोल दागा। वहीं गाड़ी होटवार के धरम ने 14वें व 58वें मिनट में गोल कर टीम की वापसी करानी चाही लेकिन नाकाम रहे। मैन आफ द मैच टाटीसिलवे के अमर लोहरा चुने गए जिन्हें बूटी के साहबीर महतो ने पुरस्कृत किया। दिया।
होटवार के मुख्य स्टेडियम में एक दिन A डिवीजन के मुकाबले खेले जाएंगे तो अगले दिन सुपर डिवीज़न के मुकाबले होंगे।
सोमवार को होनेवाले A डिवीजन के मुकाबले
1 बजे : प्रकाश क्लब रूपुपिड़ी बनाम 4 एस बड़ाम 3 बजे : इमानुएल एफ सी बनाम रांची फुटबॉल अकादमी |
रेफरी की परीक्षा 14 अक्टूबर को
14 अक्टूबर को रांची कॉलेज मैदान में सुबह 7 बजे से रेफरी की परीक्षा होगी। रेफरी बनने को इच्छुक बालक-बालिका शिक्षा प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फुटबॉल ड्रेस में मैदान पहुंचें। विशेष जानकारी के लिए ओम प्रकाश ठाकुर (9430362133) और संतोष उरांव (6200632781) से संपर्क किया जा सकता है।