रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रविवार, 26 मार्च 2023 को झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक रांची में आयोजित की गई। जहां झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार, महासचिव उत्तमचंद, कोषाअध्यक्ष मधुर अग्रवाल, सचिव राजेंद्र सिंह, विरदी जयेश अमीन नित्यानंद सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य रंजन कुमार, मुकुल, श्रवण देबूका, आजाद पाठक, मृत्युंजय रॉय, वैद्यनाथ सिंह, रणवीर सिंह, विवेक पंकज कुमार उपस्थित हुए l
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में फर्स्ट झारखंड बिगबोर शूटिंग चैंपियनशिप, 13th झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप एवं फर्स्ट झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन मई- जुलाई में कराया जाएगा।
मौके पर राज्य में निशानेबाजी खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए कई अन्य कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में हजारीबाग जिला राइफल क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की कार्यकारिणी में स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।