रांची
टीम sportsjharkhand.com |
डोरंडा सर्किल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मनीर मैदान डोरंडा में केजीएफ 3 टीम और यंग स्टार टीम के बीच खेला गया। जिसमे केजीएफ 3 टीम ने यंग स्टार को फाइनल मैच में हराकर ट्रॉपी अपने नाम किया।
विनर टीम को ट्रॉफी और 21000 हजार रुपये नकद और रनर टीम को ट्रॉफी और 13000 हजार रुपये नकद इनाम दिया गया।