रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA/साझा) ने बगैर किसी सूचना के पे एंड प्ले के तहत विभिन्न खेल विधाओं के लिए फीस में दोगुनी वृद्धि तक कर दी है। फीस की वृद्धि मार्च 2023 से प्रभावी भी कर दी गई है। खिलाड़ी और उनके अभिभावक जब payandplay.sajha.in पर मार्च की फीस जमा करने जा रहे हैं तो उन्हें ज्यादा फीस के भुगतान को कहा जा रहा है। परेशान खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों ने इस संदर्भ में संबंधित खेल के प्रशिक्षक से जानना चाहा तो प्रशिक्षक ने बढ़ी हुई फीस के संदर्भ में अज्ञानता जताई। इसके बाद से खिलाड़ी और अभिभावक संशय की स्थिति में हैं कि कहीं वेबसाइट तो गलत जानकारी नहीं दे रही है।
कुछ अभिभावकों ने sportsjharkhand.com से भी अपनी परेशानी साझा की।
फुटबॉल की फीस 300 से बढ़ाकर 500 और बैडमिंटन की फीस 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपए की गई : SAJHA
SAJHA के समन्वयक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पे एंड प्ले के तहत कुछ खेलों की फीस में बढ़ोत्तरी की गई है। पूरी जानकारी तो फाइल देखने के बाद ही बताई जा सकती है लेकिन देवेंद्र सिंह ने स्वीकार किया की फुटबॉल की फीस 300 से बढ़ाकर 500 और बैडमिंटन की फीस 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपए की गई है। इसके अलावा तैराकी व तीन अन्य खेलों में भी फीस की बढ़ोत्तरी की गई है।
इन खेलों में है पे एंड प्ले की फैसिलिटी
खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी, शूटिंग और टेनिस।
मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो, फुटबॉल और तैराकी।
“फीस बढ़ने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ फीस जमा करने वक्त ज्यादा पैसा जमा करने का मैसेज दिख रहा है, इससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है। पे एंड प्ले की वेबसाइट या संबंधित स्टेडियम के नोटिस बोर्ड पर ही फीस बढ़ाने से संबंधित नोटिस चस्पा कर दिया जाता।”
परेशान अभिभावक