रांची
टीम sportsjharkhand.com |
कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के शानदार खेल के बदौलत एशियाई लॉन बॉल में भारत को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। 21 से 26 फरवरी तक मलेशिया में आयोजित हो रही 14वीं एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने प्रारंभिक राउंड में मलेशिया से हार के बाबजूद जबरदस्त वापसी किया। शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए फाइनल में मलेशिया को 17-16 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया और स्वर्ण पदक जीता।
इसके पूर्व भारतीय महिला फोर्स टीम ने सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 14-11 से पराजित किया था। भारतीय टीम में कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की (DSO रामगढ़), लवली चौबे (झारखंड पुलिस) और दिल्ली की पिंकी कुमारी के साथ असम की नैनमोनी सकिया विमेन फोर्स टीम ने मिलकर भारत का सिर एक फिर ऊंचा किया।