रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सहाय खेल योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में हुआ। आखरी दिन सभी चार खेलों के फाइनल मुकाबले हुए। बालिका फुटबॉल स्पर्द्धा में पश्चिम सिंहभूम और बालकों में सरायकेला-खरसावां की टीम चैंपियन बनी। पश्चिम सिंहभूम की बालिका टीम ने फाइनल मुकाबले में सिमडेगा को 2-0 से पराजित किया। बालकों के फाइनल मैच में सरायकेला-खरसावां की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में पश्चिम सिंहभूम की टीम को 5-4 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। उधर, बरियातू में संपन्न हुई हॉकी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में गुमला विजेता और सिमडेगा की टीम विजेता बनी। बालकों में पश्चिम सिंहभूम की टीम विजेता और गुमला की टीम उपविजेता बनी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आईपीएस आरके मलिक ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में सिमडेगा, सरायकेला खूंटी,गुमला, पश्चिमी सिंहभूम जिले से फुटबॉल, वालीबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स स्पर्धा में बालक – बालिका वर्ग के कुल 510 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रत्येक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 10,000 हजार रूपए, द्वितीय को 7000 हजार और तृतीय को 5000 रूपये की राशि प्रदान किया गया।
परिणाम
हॉकी बालिका
विजेता – गुमला
4 -1
उपविजेता – सिमडेगा
हॉकी बालक
विजेता – पश्चिमी सिंहभूम
2-1
उपविजेता – गुमला
वॉलीबाल बालक
विजेता – पश्चिमी सिंहभूम
उपविजेता – खूँटी
वॉलीबाल बालिका
विजेता – पश्चिमी सिंहभूम
उपविजेता – गुमला
एथलेटिक्स
200 मीटर बालक
I – हरीश डोंगो- सरायकेला
Il – सिवन बारी -पश्चिमी सिंहभूम
III -सोनू कुमार – गुमला
200 मीटर बालिका
I – सेनुका महतो- सरायकेला
Il – बोयता प्रिया सिमडेगा
III जानो टीयू – पश्चिमी सिंहभूम
फुटबॉल बालिका
विजेता – पश्चिमी सिंहभूम
2-0
उपविजेता – सिमडेगा
फुटबॉल बालक
विजेता – सरायकेला
पेनाल्टी में 5-4
उपविजेता – पश्चिमी सिंहभूम
समापन में पंहुचे अतिथि
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक संचार तकनीकी सेवाए आर के मल्लिक (भा. पु. से.), खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा समेत कई लोग शामिल हुए।