रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची में आयोजित अंतर राज्य स्तरीय आवासीय और डे बोर्डिंग खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। यह प्रतियोगिता 21 से 25 जनवरी तक चली। प्रतियोगिता के दौरान कई बेहतरीन खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं। समापन के मौके पर विभागीय अधिकारियों के अलावे राज्यसभा सांसद महुआ मांजी और कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का परिणाम
इस प्रतियोगिता में बालिका अंडर 14 वर्ग में एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में डे बोर्डिंग सेंटर गुमला ने विजेता का खिताब जीता है। जबकि इसी आयु बालक वर्ग में विजेता का खिताब डे बोर्डिंग सेंटर मोराबादी रांची ने जीता है। एथलेटिक्स के ओपन ग्रुप 19 वर्ष आयु वर्ग के महिला वर्ग में आवासीय सेंटर हजारीबाग विजेता का खिताब हासिल किया है। वहीं इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग में डे बोर्डिंग सेंटर मोराबादी विजेता का खिताब जीता है। ओवरऑल चैंपियन की बात करें तो एथलेटिक्स में हजारीबाग आवासीय सेंटर ने इस खिताब को अपने नाम किया है।
वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा का परिणाम
वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा में डे बोर्डिंग सेंटर गढ़वा बालक वर्ग में विजेता बना है। वहीं बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग सेंटर गोड्डा ने विजेता का खिताब हासिल किया है। वॉलीबॉल में गोड्डा आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र की आशा कुमारी महिला खिलाड़ी में बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया है। वहीं गढ़वा के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के आदित्य पांडे बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर घोषित हुए हैं।
बैडमिंटन प्रतियोगिता का परिणाम
बैडमिंटन में रांची आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विनर का खिताब जीता है। बालिका वर्ग में रांची डे बोर्डिंग सेंटर की योगिता बोरा बेस्ट प्लेयर घोषित हुई है। वहीं बालक वर्ग में इसी सेंटर के नीरज केसरी बेस्ट प्लेयर बने हैं।
फुटबॉल प्रतियोगिता का परिणाम
फुटबॉल में हजारीबाग आवासीय सेंटर विजेता है। मैन ऑफ द मैच बालिका वर्ग में पुष्पा कुमारी हजारीबाग आवासीय सेंटर को मिला है। बालक में आवासीय सेंटर सराइकेला विनर हैं। इस वर्ग में मैन ऑफ द मैच विशाल को दिया गया।
हॉकी प्रतियोगिता का परिणाम
हॉकी ग्रुप डे बोर्डिंग सेंटर बॉयज प्रतिस्पर्धा में डे बोर्डिंग सेंटर संत जोसेफ तोरपा खूंटी विनर है। वही ग्रुप आवासीय सेंटर बॉयज प्रतिस्पर्धा में विजेता का खिताब आवासीय सेंटर लातेहार ने जीता है। ग्रुप आवासीय सेंटर बालिका वर्ग में विजेता आवासीय सेंटर सिमडेगा है। ग्रुप डे बोर्डिंग सेंटर बालिका वर्ग में विजेता डे बोर्डिंग सेंटर तेसर है।
आर्चरी प्रतियोगिता का परिणाम
इस प्रतियोगिता के आर्चरी प्रतिस्पर्धा में चाईबासा आवासीय सेंटर ओवरऑल चैंपियन बना है, सेकंड पोजीशन पर आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर सिल्ली रहा, जबकि थर्ड पोजिशन पर आवासीय ट्रेनिंग सेंटर दुमका रहा।