रांची
टीम sportsjharkhand.com |
युवा कबड्डी सीरीज, मानसून एडिशन रांची के खेलगांव हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 राज्यों के 10 टीमें हिस्सा ले रही है। सातवें दिन भी कबड्डी का दंगल देखने को मिला। जहां खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया।
सातवें दिन का परिणाम
मैच नंबर-31
मुरथल मैग्नेट्स बनाम सिंध सोनिक्स
दिन के पहले मुक़ाबले में हरयाणा के मुरथल मैग्नेट्स ने झारखण्ड के सिंध सोनिक्स को शिकस्त दिया।
फाइनल स्कोर: मुरथल मैग्नेट्स – 52 सिंध सोनिक्स – 34
बेस्ट रेडर – मनदीप कुमार (मुरथल मैग्नेट्स) 19 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – सचिन साहू (मुरथल मैग्नेट्स) 5 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अजय कुमार (मुरथल मैग्नेट्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर- 32
हम्पी हीरोज बनाम तडोबा टाइगर्स
दिन के दूसरे मुक़ाबले में हरयाणा के हम्पी हीरोज ने उत्तराखंड के तडोबा टाइगर्स को हराया।
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 77 तडोबा टाइगर्स – 34
बेस्ट रेडर – विशाल चहल (हम्पी हीरोज) 25 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – बिट्टू बलदेव (हम्पी हीरोज) 6 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – प्रदीप पन्नू (हम्पी हीरोज)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर- 33
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम अरावली ऐरोस
युवा कबड्डी सीरीज का पहला ड्रा मुक़ाबला हरयाणा के काजीरंगा रहिनोस और राजस्थान के अरावली ऐरोस के बिच खेला गया।
दिन का तीसरा मुकबला रहा अत्यंत ही रोमांचक।
फाइनल स्कोर: काज़ीरंगा रहिनोस – 49 अरावली ऐरोस – 49
बेस्ट रेडर – अर्जुन चौधरी (अरावली ऐरोस) 15 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – चेतन कुमार (अरावली ऐरोस) 11 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – प्रवीण धनकर (काज़ीरंगा रहिनोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर- 34
पंचाला प्राइड बनाम पेरियार पैंथर्स
दिन के चौथे मुक़ाबले में हरयाणा के पेरियार पैंथर्स ने बिहार को शिकस्त दी।
फाइनल स्कोर: पंचाला प्राइड – 48 पेरियार पैंथर्स – 34
बेस्ट रेडर – प्रिंस राज (पंचाला प्राइड) 12 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – निशांत कुमार (पंचाला प्राइड) 4 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अरमान (पंचाला प्राइड)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर- 35
विजयनगर वीर्स बनाम मराठा मार्वल्स
दिन का पांचवां मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा मेजबान झारखण्ड के सिंध सोनिक्स ने उत्तराखंड के ताडोबा टाइगर्स को आखरी रेड में हराया।
फाइनल स्कोर: विजयनगर वीर्स – 28 मराठा मार्वल्स – 27
बेस्ट रेडर – निखिल (मराठा मार्वल्स) 13 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – रवि भाटी (विजयनगर वीर्स) 5 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अर्जुन सिरोही (विजयनगर वीर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।