रांची
टीम sportsjharkhand.com |
32वीं जूनियर थ्रोबॉल नेशनल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में हरियाणा और कर्नाटक के बीच हुए कड़े मुकाबले में हरियाणा ने जीत दर्ज की। जबकि पुरुष वर्ग में हरियाणा और मुम्बई के बीच हुए मुकाबले में भी हरियाणा ने ही विजय हासिल किया।
दोनों ही वर्ग में हरियाणा ने खिताब अपने नाम किया और नेशनल विजेता बना। सीसीएल रांची के वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा एवं पद्मश्री मुकुन्द नायक ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ उपहार प्रदान किया।
इस आयोजन में देश भर के खिलाड़ी शामिल हुए। दिल्ली, तेलंगाना, तमिलनाडू, महाराष्ट्र ,पांडिचेरी, केरल, त्रिपुरा, असाम, राजस्थान, हरियाणा, उड़ीसा, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, पंजाब, दमन-दीव, मुम्बई और मेजबान झारखण्ड की टीम भी शामिल हुई।
पदमश्री मुकुंद नायक और इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक के परफॉर्मेंस पर झूमे खिलाड़ी
झारखण्ड थ्रोबॉल एसोशिएशन ने (आज) गुरुवार को भव्य समापन समारोह आयोजित किया। मौके पर लोक नृत्य गायक मुकुन्द नायक एवं इंडियन आइडल विजेता शगुन पाठक ने रंगारंग प्रस्तुति दी।