रांची
टीम sportsjharkhand.com |
गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेल के लिए झारखंड आर्चरी एसोसिएशन ने टीम घोषित कर दिया है। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में 10 से 26 सितंबर तक इस टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजीत है।
रिकर्व मैन और वूमेन टीम इस प्रकार है।
जयंत तालुकदार , मृणाल चौहान, विनोद स्वानसी, श्रेय भरद्वाज,
कोच-अनिल कुमार
अंकिता भगत, अंशिका कुमारी सिंह, दीप्ति कुमारी, कोमोलिका बारी
कंपाउंड मैन एंड वूमेन इंडिविजुअल
पिंटू कुमार राणा, अनिता कुमारी, बबीता कुमारी
कोच- प्रकाश राम
इंडियन राउंड मैन एंड वूमेन टीम
गोल्डी मिश्रा, अनिल लोहार, मोहित, विजय धनवा, हीरामणि सिंकू, अनुष्का कुमारी, अनु सिंह, आश्रिता वीरूले
कोच-महेंद्र करमाली