रांची
टीम sportsjharkhand.com |
43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक किया गया है। मंगलवार को इस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है। उद्घाटन के दौरान दक्षिण पूर्वी रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे को 10-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का आगाज किया।
इस प्रतियोगिता में लीग मैच के बाद सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 16 मैच खेले जाएंगे। विभिन्न रेलवे जोन से 15 ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा है।
कुल 8 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत
पूल- A
उत्तर रेलवे
उत्तर मध्य रेलवे
पूर्व मध्य रेलवे
दक्षिण पूर्व रेलवे
पूल- B
मध्य रेलवे
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला
उत्तर पूर्व रेलवे
पश्चिम रेलवे
गौरतलब है कि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने रांची रेल मंडल को 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप आयोजन करने का अवसर दिया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन करने का मौका रांची रेल मंडल को दोबारा 5 वर्ष बाद मिला है। 20 से 26 दिसंबर 2022 तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे के बीच चैंपियनशिप का पहला मैच खेला गया।
उद्घाटन के मौके पर रेलवे के केंद्रीय स्तर के अधिकारी अतुल्य सिन्हा, इग्नेस तिर्की, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, डीआरएम प्रदीप गुप्ता, सीनियर डीसीएम निशान्त कुमार और विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।
बुधवार को खेले जाएंगे चार मैच
कल ( बुधवार ) को चैंपियनशिप के चार मैच खेले जाएंगे। पहला मैच रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (Rail Coach Factory, Kapurthala) बनाम उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway), दूसरा मैच मध्य रेलवे (Central Railway) बनाम पश्चिम रेलवे (Western Railway), तीसरा मैच उत्तर रेलवे (Northern Railway) बनाम पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) और चौथा मैच उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) बनाम दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के बीच हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।