रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड के खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ईशान किशन इन दिनों रांची में है। JSCA में केरल के साथ आयोजित रणजी मैच खेल रहे हैं। इसी कड़ी में ईशान किशन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिंग रोड सिमलिया स्थित फार्म हाउस के नजदीक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के ठीक बगल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के उद्देश्य से एक प्रोजेक्ट निर्माण में लगे हैं।
शगुन ईशान इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ वह इस प्रोजेक्ट को तैयार कर रहे हैं। बताते चलें कि बुधवार की शाम उन्होंने भूमि पूजन किया। इस भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उनके स्थानीय दोस्तों के साथ साथ कई गणमान्य और परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।
इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू
बता दें कि रिंग रोड, दलदली चौक से ठीक पहले, खाता नंबर 228 सिमलिया, रिंग रोड नियर धोनी फार्म हाउस , थाना-रातू, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के ठीक बगल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम शुरू किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत स्विमिंग पूल, जीम, गेस्ट हाउस कम्युनिटी हॉल, गार्डन, सैलून-पार्लर डिपार्टमेंटल स्टोर, मेडिकल स्टोर, टेंपल, प्लेग्राउंड, एसपीए, इंडोर गेम्स के अलावा और भी कई व्यवस्थाएं दी जाएगी। यहां एक सोसायटी डेवेलोप किया जा रहा है।1.5 एकड़ में फैली इस भूभाग का भूमि पूजन ईशान किशन ने किया।
देश का लाल हूं मैं
देखें वीडियो…..
भूमि पूजन के बाद क्रिकेटर ईशान किशन ने मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश में 200 रन की पारी की एक्सपीरियंस को शेयर किया। साथ ही बिहार और झारखंड के लाल होने के सवाल को लेकर भी उन्होंने कहा कि मैं दोनों ही राज्यों का लाल हूं। सबसे पहले मैं देश का लाल हूँ। जहां बिहार मेरी जन्मभूमि है। मेरे परिवार के लोग वहां रहते हैं। वहीं क्रिकेट की बात करूं तो झारखंड मेरे लिए क्रिकेट की कर्म स्थली है। जहां मैंने काफी कुछ सीखा है और काफी कुछ पाया है । इस दौरान उन्होंने युवा क्रिकेटरों को भी कई संदेश दिया है।
ईशान किशन ,क्रिकेटर ,टीम इंडिया