रांची
टीम sportsjharkhand.com |
खेलकूद युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय रांची जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण पुरुष-महिला फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उदघाटन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, में किया गया।
उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय हाॅकी प्रशिक्षक सह द्रोणाचार्य अवार्डी नरेन्द्र सिंह सैनी, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय लाॅन बाॅल खिलाड़ी दिनेश महतो शामिल हुए।
पूरे प्रतियोगिता में रांची जिले के सभी 18 प्रखंड के पुरुष-महिला की टीम हिस्सा ले रही है। यह टूर्नामेंट बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी और मंदिर मैदान, मोरहाबादी में तीन दिनों तक चलेगा।
उदघाटन मैच में पुरुष वर्ग में रातू प्रखंड ने बुंडू प्रखंड को आसानी से 4-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया है।
दूसरे दिन का मैच सुबह आठ बजे से प्रारम्भ होगा।