रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान के समीप सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ( एकलव्य कोचिंग सेंटर ) हॉकी प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में यह खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं। इस केंद्र से प्रशिक्षित दर्जनों खिलाड़ी हैं जो आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। प्रत्येक वर्ष योग्यता के आधार पर इस प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। इस बार इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों और डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों के बालक और बालिका खिलाड़ियों के साथ-साथ योग्यता धारी खिलाड़ियों के लिए 5 और 6 दिसंबर को बिरसा कॉलेज खूंटी में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
खिलाड़ियों के चयन के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्डी हॉकी प्रशिक्षक नरेंद्र सैनी जो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रशासक भी है और मुख्य प्रशिक्षक भी है। इन खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया में शामिल है, वहीं हॉकी के पूर्व खिलाड़ी ओलंपियन मनोहर टोपनो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर उनका चयन कर रहे हैं। जिससे इन क्षेत्रों के खिलाड़ियों को लाभ हो रहा है। सोमवार (5 दिसंबर 2022) को चयन प्रक्रिया में लगभग 150 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।