रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रविवार को न्यूजीलैंड में सम्पन्न कामनवेल्थ पावरलफ्टिगिं और बेंचप्रेस प्रतियोगिता में इंद्रजीत सिंह को बेस्ट प्लेयर के दो पुरस्कार मिले हैं, उनको मास्टर्स वर्ग में कामनवेल्थ मेंस क्लाासिक बेंचप्रेस और कामनवेल्थ मेंस एक्वप्डि बेंचप्रेस में बेस्ट ओवरऑल मेल लिफ्टर का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
66 साल के इंद्रजीत सिंह ने इस प्रतियोगिता में चार दिन पहले दो गोल्ड मेडल जीतकर इस प्रतियोगिता के चार गोल्ड लगातार जीतने का कीतर्मिान हासिल किया है। इंद्रजीत इससे पहेल होनेवाली दो कामनवेल्थ पावरलफ्टिगिं में सगातार दो बार एक-एक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
न्यूजीलैंड में उन्होंने खिलाड़ी के अलावा मुख्य रेफरी की भूमिका भी निभाई है।