रांची
टीम sportsjharkhand.com |
भारतीय जनता युवा मोर्चा कला, खेल प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवासीय सत नारायण पोद्दार वुडबल प्रतियोगिता का आयोजन रांची कॉलेज मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर वरुण कुमार मुंडा, द्वितीय स्थान पर मनमोहन सुंडी और तृतीय स्थान पर उमेश कुमार बड़ाइक रहे।
जबकि बालिका वर्ग में प्रथम ललिता कुमारी द्वितीय प्रभाव मांझी तृतीय स्थान पर सुष्मिता कुमारी रही।