रांची
टीम sportsjharkhand.com |
29 अक्टूबर को राज्य स्तरीय एथलीट जुली कुमारी महतो धनबाद के मोहदा के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। जूली के सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल जूली का इलाज रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टर अनिल कुमार की देखरेख में चल रहा है। उनके इलाज में सोशल मीडिया मददगार साबित हुआ। समाज के कुछ युवाओं ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया और जूली को रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग तक पहुंचाया। चंदे के जरिए लगभग 1 लाख 20 हजार जमा किया गए, तब जाकर जूली का इलाज संभव हो पाया। जूली के इलाज के लिए उनके क्षेत्र के लोग मदद कर रहे हैं लेकिन परिजनों को अब सरकारी मदद की दरकार है। इसे लेकर उनके परिजन मदद की गुहार भी लगा रहे हैं।
जूनियर डिस्ट्रिक्ट एथलीट चैंपियन रही है जूली
जूली बचपन से ही खेल के प्रति जुनूनी रही है। धनबाद जिले में आयोजित अंडर 16 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 और 300 मीटर दौड़ की चैंपियन जूली है। गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम आ रही थी। इसी बीच सड़क दुर्घटना में घायल हो गई।