रांची
टीम sportsjharkhand.com |
स्कूल के खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली की ओर से 19 अक्टूबर को इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 के आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
राजधानी रांची के जवाहर विद्या मंदिर श्यामली की ओर से 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीबीएसई स्कूलों के बीच इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। बताते चलें कि एक लंबे समय के बाद यह आयोजन स्कूल स्तर पर हो रहा है। कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं स्थगित की गई थी। इस आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। आयोजन की जानकारी देने के उद्देश्य से जवाहर विद्या मंदिर श्यामली की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के दौरान ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाना है।