रांची
टीम sportsjharkhand.com |
खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे, युवा कबड्डी सीरीज में कई रोमांचक मुकाबले हुए। इसी कड़ी में 28 वें दिन भी चैलेंजर राउंड के मैच खेले गए।
जिसका परिणाम इस प्रकार है
28वां दिन
मैच नंबर – 107
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम पेरियार पैंथर्स चैलेंजर राउंड के बारहवें दिन के पहले मुक़ाबले में हरियाणा के काज़ीरंगा रहिनोस ने पेरियार पैंथर्स को हराया। फाइनल स्कोर : काज़ीरंगा रहिनोस – 42 पेरियार पैंथर्स – 23
बेस्ट रेडर – सागर मालिक (काज़ीरंगा रहिनोस) 12 अंको के साथ बेस्ट डिफेंडर – आशीष चिल्लर (पेरियार पैंथर्स) 6 अंको के साथ दोनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर – 108
मुरथल मैग्नेट्स बनाम विजयनगर वीर्स चैलेंजर राउंड के बारहवें दिन के दूसरे रोमांचक मुक़ाबले में हरियाणा के मुरथल मैग्नेट्स ने उत्तर प्रदेश के विजयनगर वीर्स को हराया।
फाइनल स्कोर: मुरथल मैग्नेट्स – 42 विजयनगर वीर्स – 37 बेस्ट रेडर – मनदीप कुमार (मुरथल मैग्नेट्स) 19 अंको के साथ बेस्ट डिफेंडर – पवन भाटी (विजयनगर वीर्स) 7 अंको के साथ कबड्डी का कमाल – मनदीप कुमार (मुरथल मैग्नेट्स)तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर – 109
हम्पी हीरोज बनाम मराठा मार्वेल्स
चैलेंजर राउंड के बारहवें दिन के तीसरे मुक़ाबले में हरियाणा के हम्पी हीरोज ने उत्तर प्रदेश के मराठा मार्वेल्स को हराया।
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 66 मराठा मार्वेल्स – 31
बेस्ट रेडर – नितिन धनकर (हम्पी हीरोज) 21 अंको के साथ बेस्ट डिफेंडर – मोहित दहिया (हम्पी हीरोज) 6 अंको के साथ कबड्डी का कमाल – मोहित दहिया (हम्पी हीरोज) तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।