रांची
टीम sportsjharkhand.com |
36वें राष्ट्रीय खेल में आर्चरी में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने तीरंदाजी के इंडियन राउंड के पुरुष एकल के व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीता है। तो वहीं बुधवार की सुबह खेले गए कंपाउंड महिला मुकाबले में बबीता कुमारी को राजस्थान की प्रिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि कंपाउंड महिला के पहले दौरे में झारखंड की बबीता कुमारी को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की प्रिया के हाथों 143 के मुकाबले 145 अंकों से बबीता पिछड़ गई है। इसी के साथ कंपाउंड इवेंट में झारखंड की चुनौती खत्म हो गई है।
लॉन बॉल से पदकों की उम्मीद
अब आज लॉन बॉल से पदकों की उम्मीद है। जानकारी देते चले कि लॉन बॉल में बुधवार को मेंस ट्रिपल और मेंस फोर के मुकाबले के परिणाम है। वहीं वोमेन्स पेयर में रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे की जोड़ी फाइनल में है।