रांची |
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने मंगलवार की रात U 19 वन डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चार टीमों की घोषणा की। गुवाहाटी में आगामी 3 से 9 नवंबर तक आयोजित होनेवाली IDFC फर्स्ट बैंक मेन्स U 19 वन डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए घोषित INDIA A, INDIA B, INDIA C और INDIA D नामक चार टीमों में शामिल 56 खिलाड़ियों में झारखंड के एक भी युवा क्रिकेटर को जगह नहीं मिली है। जिस राज्य से ईशान किशन ने भारतीय U 19 टीम की कप्तानी की हो और सौरव तिवारी, मोनू सिंह, विशाल सिंह, विराट सिंह, सुशांत मिश्रा, अनुकूल राय, पंकज यादव, देवव्रत व विवेकानंद जैसे कई क्रिकेटरों ने अपनी छाप छोड़ी हो वहां से एक भी खिलाड़ी का चयन नहीं होना कई सवाल खड़े करता है। लेकिन अपने पद के गुमान में व्यस्त JSCA के कर्ता धर्ता को क्रिकेट के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से कोई लेना देना नहीं है।
छत्तीसगढ़ के 3 और बिहार के 1 क्रिकेटर को मिली जगह, झारखंड की झोली खाली
चैलेंजर ट्रॉफी के लिए घोषित चार टीमों के लिए जिन 56 खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमें झारखंड से अपेक्षाकृत नए राज्य खेल संघ छत्तीसगढ़ के 3 और बिहार के 1 खिलाड़ी को जगह मिली है। घोषित टीम में महाराष्ट्र के 7, मुंबई के 6, तमिलनाडु के 5, उत्तर प्रदेश व हैदराबाद के 4-4, राजस्थान, हिमाचल, कर्नाटक व छत्तीसगढ़ के 3-3, विदर्भ, बड़ौदा, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब व ओडिशा के 2-2 और सौराष्ट्र, बिहार, केरल, बंगाल, दिल्ली और हरियाणा के 1-1 क्रिकेटरों को जगह मिली है।
ओवर एज खिलाड़ी को अंडर एज कराने में अपनी ऊर्जा खपा रहे JSCA के पदाधिकारी
राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 56 U 19 खिलाड़ियों में झारखंड का एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं है। इसके बावजूद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के पदाधिकारी और जूनियर सलेक्शन टीम के चयनकर्ता ओवर एज खिलाड़ियों को अंडर एज बता टीम में जगह दिलाने में अपनी ऊर्जा खपा रहे हैं। जानकारी मिली है की जमशेदपुर के लीग में पांच-छह साल पहले खेल चुके एक खिलाड़ी का चयन अप्रत्याशित रूप से चयनकर्ताओं ने U 16 झारखंड की टीम में कर लिया है।