रांची |
पिछले दो वर्षों से कैश अवॉर्ड की बाट जोह रहे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को भी निराशा ही हाथ लगने जा रही है। सूचना मिल रही है कि विभागीय सचिव के निर्देश के बाद 29 अगस्त को कैश अवॉर्ड वितरण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द करने के पीछे मुख्यमंत्री की डुमरी उपचुनाव में व्यस्तता भी एक बड़ी वजह बनी है। पता चला कि विभाग की ओर से मुख्यमंत्री का समय लेने का प्रयास किया गया लेकिन समय नहीं मिल पाया। दूसरा कारण ये भी रहा कि शुक्रवार को ही नए खेल निदेशक ने पदभार ग्रहण किया है। वैसे निदेशालय की ओर से 178 खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देने की मुकम्मल तैयारी कर ली गई थी। विभाग के इस निर्णय से खिलाड़ियों को एक बार फिर से निराश होना पड़ेगा। पता हो कि निदेशालय ने कैश अवॉर्ड कार्यक्रम के आयोजन के लिए जरूरी सामग्रियों शॉल व मोमेंटो के लिए टेंडर भी निकाल दिया था।
फोटो छपवाने की राजनीति खिलाड़ियों को पड़ रही भारी
दरअसल निदेशालय की ओर से विभागीय अनुमति के बाद सभी खिलाड़ियों के अकाउंट में कैश अवॉर्ड की रकम ऑनलाइन भेजी जाती है। मंत्री संतरी की तस्वीर के बगैर इतनी राशि कैसे खिलाड़ियों को मिल जाएगी ? इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार होती है। जिससे की मंत्री संतरी जी की पुरस्कार राशि देते हुए एक आध तस्वीर छप जाए और सोशल साइट्स भी गुलजार हो जाए। दो वर्षों से ना तो मंत्री संतरी जी को समय मिला ना ही खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड मिले और बेशर्म शर्म ऐसी ही है कि मंत्रियों संत्रियों को आती ही नहीं !