रांची टीम sportsjharkhand.com |
एक बार फिर हमारी खबर सही साबित हुई है और sportsjharkhand.com की खबर का असर हुआ है। ओवर एज खिलाड़ियों के मामले में जिला खेल पदाधिकारी (DSO) सिमडेगा के रिपोर्ट के आधार पर खेल निदेशक ने विजेता टीम को दोषी पाते हुए उपविजेता टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश दिया है। इसी निर्देश के आलोक में आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, खूंटी की टीम मंगलवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी। खूंटी की टीम का मेडिकल करा दिया गया है और उसके बाद टीम का रेलवे टिकट भी करा दिया गया है। पता हो कि राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता में संत मरिज उच्च विद्यालय, सामटोली, सिमडेगा की टीम चैंपियन हुई थी लेकिन टीम के कई खिलाड़ी ओवरएज पाए गए और टीम को बाहर कर दिया गया।
U 15 बालक वर्ग में भी एस एस उच्च विद्यालय, सिमडेगा की जगह आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, गुमला की टीम लेगी भाग
जानकारी के अनुसार निदेशालय ने दोषी पाए जाने पर U 15 बालक वर्ग में भी विजेता की जगह उपविजेता टीम को ही भेजे जाने का निर्णय ले लिया गया है लेकिन इस संबंध में कोई पत्र अभी जारी नहीं किया गया है। पता हो कि U 15 बालक वर्ग में एस एस उच्च विद्यालय, सिमडेगा चैंपियन हुआ था जबकि आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, गुमला उपविजेता रहा था।
दोषियों को चिन्हित कर कब होगी कार्रवाई ?
पता हो कि निदेशालय ने DSO सिमडेगा को ओवरएज खिलाड़ियों के मामले की जांच कर दोषियों को दंडित करने का निर्देश दिया था। ओवरएज खिलाड़ी तो पाए गए लेकिन अभी तक दोषी चिन्हित नहीं हो पाए हैं। sportsjharkhand.com को आशा है कि जल्द ही दोषी चिन्हित किए जाएंगे और उन्हें दंडित भी किया जाएगा। क्योंकि sportsjharkhand.com के पास कई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स मौजूद है जिसमें फाइनल मैच से पहले मैच के रेफरी को ये कहते हुए साफ साफ सुना जा सकता है कि तुमको जो करना है कर लो, तुम्हारी टीम नहीं जीतेगी। वही टीम जीतेगी जिसे मैं चाहूंगा।