रांची/भोपाल |
भोपाल में U 19 राष्ट्रीय SGFI प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में झारखंड के बालकों ने रजत पदक जीत लिया। खुशियां मनाई ही जा रही थीं कि आयोजकों ने झारखंड की रिले टीम को “डिस्क्वालिफाई” घोषित करते हुए पदक छीन लिया गया। दरअसल गलती कोच/मैनेजर की थी जिन्होंने रिले दौड़ में निबंधित एथलीटों की जगह गैर निबंधित एथलीटों में ट्रैक पर उतार दिया था। जीत के बाद आधिकारिक रिजल्ट जारी होने के दौरान आयोजकों ने ये गलती पकड़ी और झारखंड के हाथों आया पदक फिसल गया।
झारखंड की यही रिले टीम ने हिट और सेमीफाइनल में भी दौड़ी थी लेकिन फाइनल में मेडल आने के बाद आयोजकों को पता चला कि झारखंड टीम में एक निबंधित एथलीट की जगह एक गैर निबंधित एथलीट दौड़ रहा है। इसके बाद कार्रवाई की गई। पता हो कि सभी इवेंट के लिए एथलीटों का निबंधन प्रतियोगिता आयोजन से पहले ही किया जाता है। तय प्रक्रिया से इतर जाने पर टीम “डिस्क्वालिफाई” घोषित कर दी जाती है।


“हमारे एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कोच/मैनेजर की अकर्मण्यता के कारण झारखंड को रजत पदक से हाथ धोना पड़ा है। एथलीटों के भविष्य से खिलवाड़ करनेवाले दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी”
धीरसेन सोरेंग, दल प्रमुख, झारखंड टीम |