रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (JSSPS) के कैडेट अंजली उरांव का इलाज के अभाव में निधन हो गया। रविवार की सुबह उल्टी होने के बाद तबियत बिगड़ने पर अंजली को पहले CCL के गांधीनगर अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास हुआ लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंजली की मौत हो गई।
अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया। जहां परिजन भी पंहुचे, मौके पर ही sportsjharkhand.com की टीम ने परिजनों से बातचीत की है। अंजलि की बहन किरण कुमारी ने कहा दो दिन पहले ही बात हुई थी, अंजली ने खुद कहा था कि सब कुछ ठीक है, रविवार को घर के लोग उससे मिलने आने वाले थे, फिर पता चला उसे गांधीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जेएसएसपीएस के लोगों ने परिजनों को जानकारी दिया था कि मामूली सर्दी जुकाम और फीवर है।
उसके बाद यह दुःखद खबर मिली, परिजनों की मानें तो अचानक ऐसे कैसे हो गया। यह जांच का विषय है।