रांची |
अमिताभ चौधरी की जयंती पर गुरुवार 6 जुलाई को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) और ZINNIA संस्था द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 160 लोगों ने रक्तदान किया। JSCA स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 75 आजीवन सदस्यों ने रक्तदान किया जबकि कंट्री क्रिकेट क्लब (CCC) के सदस्यों और स्टाफ आदि को जोड़कर लगभग 85 अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। JSCA ने दिवंगत अमिताभ चौधरी की जयंती को परोपकारिता दिवस के रूप में मनाया। सबसे पहले राजकुमार शर्मा ने रक्तदान कर शिविर का आगाज किया। इसके बाद JSCA अध्यक्ष संजय सहाय, पूर्व अध्यक्ष डॉ नफीस अख्तर, पूर्व उपाध्यक्ष सह CCC सचिव अजयनाथ शाहदेव, सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, पूर्व सचिव सह CCC अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी, डॉ नरेंद्र सिन्हा, IPS अखिलेश झा, कोषाध्यक्ष राजीव बधान, संयुक्त सचिव पीएन सिंह, मनोज यादव, राजीव कुमार सिंह, सुनील साहु, पंकज सिंह, जयकुमार सिन्हा, विनय बिहारी कर्ण, रणजीत सिंह और उदय साहू समेत अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व IPS डॉ अरुण उरांव और पूर्व महाधिवक्ता आरएस मजूमदार भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। रिम्स ब्लड बैंक से कविता देवघरिया और डॉ ऊषा के निर्देशन में ब्लड डोनेशन कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।
पिछले वर्ष 21 जुलाई 2022 को अमिताभ चौधरी ने “परोपकारिता दिवस” के तहत आयोजित कराया था ब्लड डोनेशन कैंप


पिछले वर्ष 21 जुलाई को अमिताभ चौधरी की पहल पर ही ZINNIA संस्था के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। परोपकारिता दिवस के रूप में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में अमिताभ चौधरी स्वयं हिस्सा बने थे और इस तरह का कैंप प्रतिवर्ष आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया था। कार्यक्रम के 26 दिन बाद ही 16 अगस्त को अमिताभ चौधरी का निधन हो गया था। इसलिए उनकी स्मृति में जयंती के दिन परोपकारिता दिवस के रूप में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। अब ये कार्यक्रम JSCA द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा।
212 ने कराया निबंधन, 160 लोगों ने किया रक्तदान
JSCA और CCC से जुड़े 212 सदस्यों और स्टाफ ने ब्लड डोनेशन के लिए निबंधन कराया था। डोनेशन से पहले स्वास्थ्य जांच में कुछ लोग छंट गए जबकि कुछ लोग पहुंचे ही नहीं। कुल जमा 160 लोगों ने रक्तदान किया।


पुष्पांजलि और वृक्षारोपण भी किया गया
ब्लड डोनेशन कार्यक्रम से पहले स्व अमिताभ चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि कार्यक्रम में महेंद्र सिंह धौनी और केदार जादव भी शामिल हुए। अमिताभ जी की स्मृति में IPS अखिलेश झा ने पौधारोपण भी किया।
एक नजर आया “अमिताभ का JSCA परिवार”
अमिताभ चौधरी की जयंती पर “अमिताभ का JSCA परिवार” एक नज़र आया। अमिताभ चौधरी के निधन के बाद ये परिवार स्वार्थ लोलुपता में खंड खंड में विभाजित हो गया था, वो जयंती कार्यक्रम के दौरान एक सूत्र में नजर आया। संभावना है कि 16 अगस्त को भी ऐसी ही एकता नजर आएगी और इस बीच विभिन्न गुटों के बीच शह मात का खेल भी जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान “अमिताभ विरोधियों” के रूप में चिन्हित ज्यादातर सदस्यों ने दूरी बनाई रखी।