रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पिछले कुछ माह से दुमका, बोकारो और गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ में चल रहे आंतरिक विवाद और प्रशासनिक अकर्मण्यता की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) अब हरकत में आया है। JSCA ने उपरोक्त सभी जिलों के अलावा पहले से विवाद में चल रहे गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखकर संबंधित जिले के बाई लॉज और बैंक डिटेल्स की मांग की है।
पता हो कि सभी चार जिलों में प्रशासनिक अकर्मण्यता के कारण समय-समय पर JSCA को हस्तक्षेप करना पड़ा है। बोकारो में JSCA द्वारा गठित एड हॉक कमिटी कार्यरत है जबकि गिरिडीह में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। गढ़वा में पहले से ही मामला फंसा हुआ है जबकि दुमका में दो-दो कमिटियां गठित हो गई हैं और एक दूसरे के पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर रही हैं। JSCA उपरोक्त जिलों के बाई लॉज की गहनता से जांच के बाद सभी जिलों के बाईलॉज में एकरूपता लाने पर मंथन करेगा। इसके बाद अगस्त के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित JSCA के AGM से पहले सभी जिला संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी जिससे की विवाद का सकरात्मक निपटारा हो सके। पता हो कि पिछले तीन माह के दौरान बोकारो और गिरिडीह में वित्तीय अनियमितता और खिलाड़ियों से पैसा लेकर टीम में स्थान दिलाने को लेकर sportsjharkhand.com लगातार खबरें छापता रहा है।