रांची |
होटवार के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन) का प्लेइंग एरीना व लाखों रुपये के बैडमिंटन कोर्ट sportsjharkhand.com की पहल के बाद बर्बाद होने से बच गए। दरअसल आगामी 6 से 9 जनवरी तक देश व विदेश के डॉक्टरों का जुटान रांची में होने जा रहा है। ENT के डॉक्टरों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए टाना भगत इंडोर स्टेडियम, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम के अलावा शूटिंग रेंज 2 और 3 के बीच के ओपन स्पेस की बुकिंग की गई है। इसी कार्यक्रम के लिए ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम के प्लेइंग एरिया पर लोहे के पिलरों व प्लाईवुड से दसों टन वजनी साउंडप्रूफ हॉल बनाये जाने का काम आज से शुरू होना था। इसके लिए मंगलवार को स्टेडियम के अंदर लोहे के पिलर रखे भी जा चुके थे और बुधवार की दोपहर के बाद खेल प्रशिक्षण का कार्य रोकने का मौखिक निर्देश भी दिया जा चुका था। sportsjharkhand.com ने वुडेन प्लेइंग एरिना में दसों टन वजनी साउंडप्रूफ इंडोर हॉल बनने के बाद होनेवाली दुर्दशा के तकनीकी पहलुओं से झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) के पदाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद JSSPS के पदाधिकारियों ने आयोजकों को इंडोर स्टेडियम की बजाय ओपन स्पेस में साउंडप्रूफ इंडोर हॉल बनाने का निर्देश दे दिया है।






खिलाड़ी ठहरेंगे तो देना होगा किराया और मुफ्त में ठहरे हुए हैं 50 से ज्यादा मजदूर
साउंडप्रूफ इंडोर हॉल निर्माण के लिए 50 से ज्यादा मज़दूर पिछले तीन दिनों से निःशुल्क इंडोर स्टेडियम में ठहरे हुए हैं। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता आयोजन के दौरान भी अगर ठहरना हो तो JSSPS आयोजकों को बिल थमा देता है लेकिन 6 से 9 जनवरी तक के लिए बुक स्टेडियम में 26 दिसंबर से ही 50 से ज्यादा मज़दूर ठहरे हुए हैं।
देखें तस्वीर

