रांची |
देश में पहली बार एक साथ 15 माउंट एवरेस्ट विजेताओं का जुटान CCL मुख्यालय स्थित कन्वेंशन सेंटर में रविवार, 20 अगस्त को होगा। सभी पर्वतारोही एवरेस्ट समिट में अपने अनुभवों को साझा करेंगे। समिट में दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ने वाले दार्जिलिंग के तेनजिंग नोर्गे के पुत्र व दो बार एवरेट फतह कर चुके जैमलिंग तेनजिंग नोर्गे मुख्य वक्ता होंगे। झारखंड की प्रेमलता अग्रवाल, विनिता सोरेन और हेमंत गुप्त, पश्चिम बंगाल से सत्यरूप सिद्धांत, उत्तर प्रदेश से अरुणिमा सिन्हा, जम्मू और कश्मीर से कर्नल रणवीर जमवाल, मध्य प्रदेश से मेघा परमार, कर्नाटक से प्रियंका मोहिते, महाराष्ट्र से मनीषा वाघमारे, कुंतल जोइशर और गुजरात से अदिति वैद्य व अनुजा वैद्य शामिल होंगे।
कार्यक्रम के आयोजन आईडिएट इंस्पायर इग्नाइट फाउंडेशन, CCL, साइबरपीस फाउंडेशन, हीरो मोटोकॉर्प, अम्बे, CMPDI, मॉडर्न पिथियन गेम्स और रेकी के सहयोग से किया जा रहा है।
CCL कन्वेंशन सेंटर के दूसरे तल पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में CCL के निदेशक कार्मिक HN मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सबके लिए गर्व की बात है कि पहली बार 15 पर्वतारोही एकत्र हो रहे हैं। सभी पर्वतारोही अपने चढ़ाई के दौरान साहस, अनुभव और विजय की कहानियां साझा करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को दिखाना है कि असंभव लगने वाले शिखर भी साहस से जीते जा सकते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में राजीव गुप्त, कनिष्क पोद्दार, सी एम चुग, प्रवीण राजगढ़िया, कनिका मल्होत्रा, आलोक कुमार, अमित मोदी, प्रीति गुप्त और भरत अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
समिट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर कलाकार प्रशांत त्रिवेदी, सुमित कुटानी उर्फ बाबा कुटानी, सुमेधा सेन गुप्ता और विजय विक्रम सिंह जैसे कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।