रांची
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से रजिस्टर्ड क्लब व सीआरएस कराए खिलाड़ी ही रांची जिला सीनियर डिवीज़न फुटबॉल लीग में खेल सकेंगे। बिना सीआरएस कराए खिलाड़ियों को लीग में किसी भी सूरत में खेलने नहीं दिया जाएगा। यह निर्णय रविवार को बिहार क्लब में आयोजित छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के बैठक में लिया गया। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने कहा कि लीग के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। खिलाड़ियों के सीआरएस कराने को लेकर सभी क्लब को सूचित कर दिया गया है। सीआरएस की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। सीआरएस के लिए खिलाड़ियों को 100 रुपए का शुल्क लगेगा। रांची जिला सीनियर डिवीज़न में खेलने के लिए 3 हजार रुपए इंट्री फीस रखी गई है। 8 जून तक लीग में खेलने वाले क्लब रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए क्लब सीएए के महासचिव आसिफ नईम (9835374389) से संपर्क कर सकते हैं।
पद लेकर काम नहीं करने वालों को हटाया जाएगा
सीएए एडहॉक कमिटी से वैसे पदाधिकारियों व सदस्यों को बाहर किया जाएगा जो पद में रहते हुए अपना कोई योगदान सीएए को नहीं दे पा रहे हैं। पिछले 10-12 वर्षों से सीएए के मीटिंग में शामिल नहीं होने वालों का नाम झारखंड फ़ुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी के पास भेजकर हटाने का आग्रह किया जाएगा।
अन रजिस्टर्ड टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा
सीएए के महासचिव आसिफ ने कहा कि अन रजिस्टर्ड टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सीआरएस कराये खिलाड़ी अगर अन रजिस्टर्ड टूर्नामेंट में खेलते है तो उनपर 1 या 2 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। साथ ही यह नियम क्लब पर भी लागू होगा। लीग मैच खेलने से पहले सभी क्लब के प्रतिनिधि जेएफए के महासचिव के साथ बैठक करेंगे। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष मो सेराज उद्दीन ने किया। मौके पर लुइस टोपनो, मंगल मिंज, बंधन उरांव, मो नईम उद्दीन, मो नसीम, प्रसाद आदि शामिल थे।