रांची जिला राइफल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टिकैत उमराव सिंह शूटिंग रेंज में शनिवार से आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता के मुकाबले शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएंगे लेकिन औपचारिक उद्घाटन 11 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी नीरज सिन्हा होंगे जबकि मेंबर रेलवे ट्रिब्यूनल रांची ध्रुव सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
राइफल-पिस्टल के 40 इवेंट में होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता में राइफल और पिस्टल कैटेगरी में 40 इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। एयर ओपन के 6 इवेंट, फायर ओपन के 10 इवेंट और फायर पीप के 24 इवेंट का आयोजन होना है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए विभूति सिंह से मोबाइल संख्या 8825150765 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रतियोगिता आयोजन के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया है। विजयी शूटरों को देवघर में 21 से 23 जनवरी तक होनेवाली 11वीं झारखंड स्टेट राइफल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा।
वेदरत्न मोहन, महासचिव, रांची जिला रायफल संघ