रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य के क्रिक्रेट प्रेमियों के लिए 2024 एक नई खुशखबरी के साथ आनेवाला है। भारत के इंग्लैंड दौरे का चौथा टेस्ट मैच रांची के JSCA स्टेडियम पर 23 से 27 फरवरी तक खेला जाएगा। BCCI ने आज आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।
टेस्ट मैचों में JSCA स्टेडियम में भारत अब तक रहा है अपराजेय


रांची के धुर्वा स्थित JSCA स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट, पांच एक दिवसीय व तीन टी-20 मैच खेला जा चुका है। इस स्टेडियम की क्षमता 45 हजार दर्शकों की है। पहला टेस्ट मैच 16 से 20 मार्च 2017 तक भारत व आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था जबकि दूसरा टेस्ट मैच 19 से 22 अक्टूबर 2019 तक भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम पारी और 202 रन से जीती थी। JSCA स्टेडियम में पहला एकदिवसीय मैच 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। JSCA स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट समेत दस अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं।