sportsjharkhand.com टीम
धनबाद/रांची
JSCA अंतर ज़िला U-19 एलिट ग्रुप के खिताबी मुकाबले में अध्यक्ष और सह-सचिव की टीमें आमने-सामने होंगी। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में JSCA अध्यक्ष का गृह जिला गुमला ने धनबाद को 4 विकेट से और सह-सचिव का गृह ज़िला बोकारो ने रांची को हरा फाइनल में जगह बनायी।
मैन ऑफ द मैच अमर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (21* और 3 विकेट) की बदौलत गुमला फाइनल में पहुँच गया। धनबाद की टीम टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 34.4 ओवर में मात्र 121 रन बना सकी। जहांगीर ने 28 और अभिषेक ने 23 रन बनाए। शिवांशु और अमर ने 3-3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए गुमला ने 35.5 ओवर में 6 विकेट खोकर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जयंत ने 31, आयुष ने 26 और अमर ने नाबाद 21 रन बनाए।
दूसरे सेमीफाइनल में बोकारो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 215 रन बनाए। अतुल ने 53, अयान ने 38 और दीपक ने 36 रन बनाए। विकास विशाल ने 4 और विकास ने 3 विकेट लिए। 216 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की पूरी टीम 40.1 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी। विकास विशाल ने 51 और कप्तान विवेक आनंद तिवारी ने 30 रन बनाए। धनबाद के रवि ने 3 जबकि अतुल व अयान ने 2-2 विकेट लिए। फाइनल मुकाबला गुरुवार को धनबाद में खेला जाएगा।