sportsjharkhand.com टीम
रांची/विजाग
sportsjharkhand.com की खबर का असर हुआ है और महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी संजय शर्मा को ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने निकाल दिया है। खबर आ रही है कि विजाग में खेली जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आखिरी दिन कार्यकारी परिषद् की हुयी आपातकालीन बैठक में संजय शर्मा को सहायक सचिव पद से निकालने का फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता चेतन आनंद ने की। खास बात ये रही कि पूरी प्रतियोगिता और बैठक के दौरान ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा ने दूरी बनाये रखी। अब देखना होगा कि संजय शर्मा को झारखण्ड टाइक्वांडों संघ से कब बाहर का राश्ता दिखाया जाता है।
खिलाड़ियों के उग्र प्रदर्शन के बाद फैसला
विजाग में खेली जा रही प्रतियोगिता के आखिरी दिन विजाग ज़िला के खिलाड़ियों ने महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी प्रभात शर्मा और संजय शर्मा को संघ से बाहर करने को लेकर रैली निकाली। और प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर जमकर नारेबाजी भी की। sportsjharkhand.com में छपी ख़बरों और ऑडियो टेप सामने आने के बाद खिलाड़ियों में काफी नाराज़गी देखी गयी और संजय शर्मा को बाहर किया गया। sportsjharkhand.com की मुहिम प्रभात शर्मा की बर्खास्तगी तक ज़ारी रहेगी।