sportsjharkhand.com टीम
रांची
जुन 2016 में हुए ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (TFI) के चुनाव के दौरान पर्दे के पीछे हुए खेल से जुड़ी एक सनसनीखेज ऑडियो सामने आयी है। ऑडियो में खिलाड़ियों से कैश अवार्ड और छात्रवृति में कमिशन मांगनेवाले TFI के महासचिव प्रभात शर्मा और चुनाव के दौरान भारतीय ओलिम्पिक संघ (IOA) के पर्यवेक्षक कुलदीप वत्स की बातचीत दर्ज है। ऑडियो से साफ़ है कि चुनाव से पहले ही IOA के पर्यवेक्षक कुलदीप वत्स (IOA के संयुक्त सचिव) महासचिव पद के प्रत्याशी प्रभात शर्मा के संपर्क में थे, और सरकार को पर्यवेक्षक नियुक्त करने संबंधी पत्र की ड्राफ्टिंग भी प्रभात शर्मा से करने का आग्रह करते हुए सुनायी दे रहे हैं। दोनों के बीच हुई बातचीत से साफ़ है कि चुनाव से पहले ही चुनाव से जुड़े लोगों को साधने की मुक्कमल तैयारी कर ली गयी थी। इस पूरी बातचीत में खेल की राजनीति से जुड़े कई कुख्यात लोगों के नाम का भी जिक्र है। जब पर्यवेक्षक ही चुनाव के दौरान एक पक्ष के साथ खड़ा हो तो उसकी कर्तव्यहीनता पर प्रश्न तो खड़े होने ही चाहिए।
ऐसे पर्यवेक्षक पर जो एक प्रत्याशी से अपना लेटर लिखने का आग्रह करते हुए कहता है कि आप लेटर लिखकर मुझे मेल कर दीजियेगा। मैं हस्ताक्षर कर दूंगा। उसके रिपोर्ट को IOA ने क्यों स्वीकार किया ? इस ऑडियो के सामने आने के बाद ये प्रश्न तो खड़ा हुआ ही है।
ललित भनोट जो कहेंगे वही होगा : प्रभात शर्मा
ऑडियो से एक बात साफ़ होती है कि TFI के चुनाव में पर्दे के पीछे ललित भनोट भी लगे थे। वही ललित भनोट जो दिल्ली कॉमनवेल्थ खेल घोटाले के आरोपी हैं और जिन्हें इसी कारण IOA के महासचिव का पद अंततः छोड़ना पड़ा। प्रभात शर्मा कुलदीप वत्स को बताता है कि एक दूसरा गुट खुद को हारता देख कोम्प्रोमाईज़ के मूड में है, लेकिन मैं वही करूँगा जो भनोट कहेंगे। IOA से बाहर किये गए भ्रष्टाचार के आरोपियों की दखल आज भी राष्ट्रीय खेल महासंघों में है, यह इस ऑडियो टेप से पता चल रहा है।
प्रभात शर्मा ने चुनाव से पहले किसे और क्यों दिए 4.75 लाख रूपये ?
सनसनीखेज ऑडियो टेप में प्रभात शर्मा चुनाव से जुड़े किसी एक शख्स को 4.75 लाख रूपये देने की बात भी बता रहा है। क्या चुनाव के दौरान पैसों का भी खेल हुआ था ? ऑडियो टेप में दर्ज बातें तो इसी ओर इशारा कर रही हैं। चुनाव के दौरान जिन्हें पैसा दिया गया उनसे किसी आदित्य ने बार्गेनिंग करने की कोशिश भी की थी, और इसके लिए डांट भी खानी पड़ी थी।
मैंने 4 वोट और 9 का नामांकन कैंसिल करा दिया : प्रभात
इसी ऑडियो के शुरुआत में ही प्रभात शर्मा बताता है कि मैंने दुसरे पक्ष के 4 वोट कैंसिल करवा दिए। यही नहीं 9 प्रत्याशियों का नामांकन भी कैंसिल करा दिया जिनमे उपाध्यक्ष पद के दावेदार हर्षवर्धन व हर्षप्रिय सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद के दावेदार राजेश यादव प्रमुख हैं। चुनाव के दौरान फ़ोन पर किये जा रहे दावों/बातों पर विश्वास किया जाए तो खेल का यह स्याह पक्ष काफी विचलित करनेवाला है।
नोट : sportsjharkhand.com ऑडियो की प्रामाणिकता साबित नहीं करता। ऑडियो सामने आने के बाद पत्रकारिता के उचित मापदंडों के अनुसार जनहित में खबर का प्रकाशन किया गया है।