सब जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप : झारखंड ने पंजाब को 3-1 से किया पराजित

रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पश्चिम बंगाल के बरहामपुर में खेली जा रही सब जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 3-1 से पराजित किया। ग्रुप डी के इस मैच में झारखंड की टीम पंजाब पर हावी दिखी। इस मैच में पहला गोल मंजीत दास ने किया। वहीं दो गोल अमन फिरदौस ने किया है। झारखंड का अगला मुकाबला 8 सितंबर को गुजरात से होना है। ग्रुप डी में झारखंड के अलावा अरुणाचल प्रदेश, पंजाब और गुजरात की टीम शामिल है।
सब जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में 4 ग्रुप के विजेता 11 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगे वहीं 13 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा।