sportsjharkhand.com टीम
जालन्धर में चल रहे SGFI राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता U-19 वर्ग में झारखण्ड की बालिका सेमीफाइनल में पहुँच गयी है। गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखण्ड ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। झारखण्ड टीम की ओर 10वें मिनट में अलबेला रानी ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी। इसके बाद 15वें और 42वें मिनट में पिंकी एक्का, 26वें मिनट में वेतन डुंगडुंग और 30वें मिनट में शकुंतला कुमारी ने गोल किये।