sportsjharkhand.com टीम
रांची
महाराष्ट्र के पुणे के छत्रपति शिवाजी एथलेटिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय 62वीं SGFI राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक बालक एवम बालिका 14 वर्ष प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को झारखण्ड के सदानंद कुमार, संदिप एक्का, हसन रजा, चंद्रदीप किंडो की चौकड़ी ने 4×100 मीटर रिले में रजत पदक जीता। जबकि अभिनव मिंज ने लंबी कूद और सूरज कुमार ने 80 मीटर हर्डल्स में कांस्य पदक जीता। वही बालक 600 मीटर में संतु टोप्पो, 200 मीटर में सदानंद कुमार चौथे, बालिका 14 वर्ष में चंद्रमुनी उराव 6वें एवम् 4×100 मीटर रिले में झारखण्ड बालिका टीम 7वे स्थान पर रही।