sportsjharkhand.com टीम
रांची
17 से 22 दिसंबर तक जम्मू में आयोजित होनेवाली 63वें SGFI वुशु अंडर 17 एवं 19 बालक वर्ग में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम के लिए शनिवार को रवाना हो गयी। 24 सदस्यीय टीम में विनोद बाउरी, रोहित कुजूर, शशिकांत महतो, सारिक अनवर, अविनाश तिर्की, राहुल डकाल, शिवम कुमार, प्रणव कुमार सिंह, आनंद कुमार, आयुष राज गोप, राहुल कुमार बेदिया, शाहबाज, बसु सर्राफ, रवि लकडा, रोशन कुजूर, संतोष उरांव, युवराज सिंह, रोहित, वसीम अकबर खान, विजय डे, मनीष बारला व गौरव कुमार साहू शामिल है। दीपक गोप टीम के कोच बनाए गए हैं जबकि दुल किस्पोट्टा मैनेजर की भूमिका में होंगे।