sportsjharkhand.com टीम
बोकारो
कुमारमंगलम स्टेडियम में 20 से 22 अक्टूबर तक खेली गयी SGFI राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आयोजकों ने 117 प्लास्टिक के पदकों का ऐसा स्वांग रचा कि कई खिलाड़ी बगैर पदकों के ही लौट गए। आयोजन के आखिरी दिन अव्यवस्था का आलम हर ओर था। अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग के पदक विजेता 117 (39 स्वर्ण, 39 रजत और 39 कांस्य) खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए मेडल कम पड़ गए। कई खिलाड़ी बगैर मेडल लिए ही अपने घर लौट गए। ज़िला प्रशासन द्वारा रचे गए इस स्वांग से खिलाड़ी अचंभित हैं। विजयी खिलाड़ियों को ओवरऑल ख़िताब जितने वाली रांची की टीम को ट्रॉफी देने के बाद वापस ले लिया गया, फिर उसी ट्रॉफी को दूसरी टीम को दे दिया गया। पुरस्कार वितरण के बाद हंगामा हुआ, तब सभी टीमों को देर शाम सभी टीमों को ट्रॉफी दी गयी। प्रतियोगिता के आखिरी दिन शाम में मेस भी बंद कर दिया गया, जिससे दूर दराज़ के जिलों से आये खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई।