sportsjharkhand.com टीम
रांची
पुणे के बेलवड़ी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित 62वीं SGFI राष्ट्रीय अंडर-19 एथलेटिक चैंपियनशिप में झारखण्ड के अमित कुमार यादव ने 400 मीटर दौड़ में 49.17 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता । इस उपलब्धि पर खेलकूद एवम युवा कार्य के निदेशक रणेन्द्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी लातेहार उमा जायसवाल, कोच बिनोद कुमार सिंह, राकेश सिंह, मरिया गोरेति खालको, योगेश प्रसाद यादव, जीवन किशोर मिंज, बिनीता समेत खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।