sportsjharkhand.com टीम
रांची
SAIL फुटबॉल अकादमी बोकारो की टीम 58वीं इंटरनेशनल सुब्रतो कप प्रतियोगिता U 17 के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में SAIL बोकारो की टीम ने त्रिपुरा को 3-1 से हराया। SAIL की ओर से लालरण पाना, संदीप कच्छप और जॉनसन सिंह ने 1-1 गोल किया। मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसका LIVE प्रसारण DD स्पोर्ट्स पर शाम 6 बजे होगा।