sportsjharkhand.com टीम
रांची
JSSPS नए सत्र के लिए अच्छे खिलाड़ियों की तलाश में अधिकारियों का दल आज नियत जगह के लिए रवाना हुआ। CCL के निदेशक P&P ए के मिश्रा और CVO अरविन्द प्रसाद ने CCL मुख्यालय दरभंगा हाउस से वाहनों और अधिकारियों को फ्लैग ऑफ किया। झारखण्ड के सभी 24 जिलों में 68 दिनों तक चलने वाली चयन प्रक्रिया की शुरुआत 23 जनवरी से रामगढ और जमशेदपुर में होगी। इस अवसर पर अकादमी के कैडेट्स के अलावा CEO आलोक कुमार, ले. क. विक्रांत मल्हान, पुष्पा हस्सा समेत CCL के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।