sportsjharkhand.com टीम
रांची
राज्य सरकार व CCL के संयुक्त प्रयास से चल रही झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (JSSPS)की खेल अकादमी का एक कैडेट बरियातू स्थित DAV नंदराज स्कूल परिसर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया है। कैडेट का नाम जलेश्वर महतो है और वह पहली बैच का कैडेट है जो चतरा का रहनेवाला बताया जा रहा है। JSSPS के कर्ता-धर्ताओं ने जलेश्वर के माता-पिता और रांची पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। अभी तक ये साफ नही हुआ है कि बच्चे का अपहरण हुआ है या वो अपनी इच्छा से कहीं गया है।
बस ड्राइवर को बच्चों ने दी सूचना
स्कूल से जब बच्चे क्लास खत्म होने के बाद बस में चढ़ रहे थे तो बच्चों ने ड्राइवर को बताया कि जलेश्वर छूट गया है। ड्राइवर ने कहा कि जलेश्वर दूसरी बस से आ जायेगा। बच्चों ने हॉस्टल पहुंचकर JSSPS के लोगों को बताया। इसके बाद अपने स्तर पर जांच के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई।
sportsjharkhand.com की अपील
खबर लिखे जाने तक कैडेट के बारे में कोई भी सूचना नही मिल पाई है। sportsjharkhand.com टीम आपसे ये अपील करती है कि रांची शहर के आसपास या अन्यत्र कहीं कोई छात्र दिखता है तो निकट के थाने में इसकी सूचना तुरंत दें।