sportsjharkhand.com टीम
24 अगस्त को JSCA स्टेडियम में BCCI के सहयोग से क्रिकेटरों के लिए एक दिवसीय एंटी-डोपिंग क्लास का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर धीरज मल्होत्रा और डॉ अभिजीत साल्वी मौजूद रहेंगे। JSCA के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 2016-17 सत्र में राज्य का नेतृत्व करनेवाले क्रिकेटरों का इस बैठक में रहना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ियों को सुबह 9 बजे तक JSCA स्टेडियम में रिपोर्ट करना है।
दो सत्रों में होगा आयोजन
24 अगस्त को सुबह के सत्र में सुबह 10 से 12.30 तक सीनियर और अंडर 23 पुरूष और महिला टीम के खिलाड़ियों की क्लास होगी जबकि जूनियर खिलाड़ियों के लिए दोपहर के सत्र में 2 से 4.30 बजे तक क्लास का आयोजन होगा।